¡Sorpréndeme!

Groom Apologized In Famous Dowry Case Of Karnal|दहेज में फॉर्च्यूनर मांगने का मामला, हुआ समझौता

2021-12-10 12 Dailymotion

# #Karnal #Bride #Groom #Dowry #Fortunercar
Karnal में Marriage के दौरान Fortuner Car और 20 Lakh Rupay की मांग करने के मामले में Groom ने Bride पक्ष से Apologized ली है, वहीं लड़की पक्ष ने भी लड़के पक्ष को माफ कर दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कह रही है, पुलिस का कहना है कि अभी उनके पास सूचना आई है। दोनों पक्षों के आने के बाद ही वह कुछ कह पाएंगे। बता दें कि 6 दिसंबर को Jind निवासी Scientist Naseeb Singh की शादी कोमल के साथ होनी तय हुई थी।